Thursday, May 14, 2020

Environmental damage पर्यावरण के नुकसान


 जैसा हम देख रहे है कि पर्यावरण प्रदूषण लगातार होता जा रहा है चाहे कुछ भी कारण हो गंदगी फैलाना असभ्यता से रहना तथा बीड़ी सिगरेट हुक्का आदि का सेवन करना पर्यावरण के साथ-साथ मनुष्य जीवन पर भी बहुत बुरा असर डालता है क्योंकि मनुष्य भगवान पर यकीन करना भूल गया है तथा उसे किसी चीज का डर नहीं इसीलिए पर्यावरण प्रदूषण लगातार हो रहा है किसी भी मनुष्य को देखिए तो किसी व्यसन का शिकार है चाहे बीड़ी सिगरेट हो या अन्य किसी गुटखा जहां नालियों में थूक कर हर जगह पर्यावरण प्रदूषण कर रहे हैं जैसा कि हम देख सकते हैं नीचे दिखाए गए ग्राफ में किस तरह के से पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है

इस बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से हम जुंज रहे हैं लगातार यह समस्या बढ़ रही है किस पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को किस तरह मिटाया जाए किस तरह रोकथाम की जाए हमें पहले अपने आसपास के क्षेत्र को साफ कर रखना है वहां पर पेड़ पौधे आदि लगाने हैं तथा नशा मुक्त भारत नशा मुक्त विश्व को करना है बीड़ी सिगरेट हुक्का आदि कोई ना पिए तथा पानी को गंदा ना करें अनावश्यक दोहन किसी भी पर्यावरण संबंधी साधनों का ना करें इसके लिए हमें इन सब पर रोकथाम लगानी होगी पर क्या यह हम सब से संभव है

बीड़ी सिगरेटऔर हुक्के को संत रामपाल जी महाराज छुड़वा रहे हैं तथा उनसे प्राप्त भक्ति करने वाले नशा आदि को पूर्णतया भूल जाते हैं पता सादगी का जीवन बिताते हैं उन्हें कोई भी मानसिक शारीरिक व आर्थिक परेशानियां परेशान नहीं करती तथा उनके सर्व विकार दूर हो जाते हैं संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्य कभी पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करते तथा उनसे प्राप्त भक्ति विधि से वे एक साधु का जीवन व्यतीत करते हैं सद्भक्ति से कई व्यक्तियों को लाभ हुआ है जिन्होंने संत रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा प्राप्त की है
अधिक जानकारी के लिए देखिए साधना टीवी चैनल पर शाम 7.30 से 8.30 तक तथा ईश्वर टीवी चैनल पर शाम 8.30 से 9.30 तक

Real_Ram

असली राम कौन है ? राम शब्द का अभिप्राय प्रभु से होता है क्योंकि अगर हम राम शब्द का अभिप्राय केवल भगवान श्री राम जो कि द्वापर युग...